अररिया, अगस्त 25 -- अलग-अलग खेमों में बंटे दिखे नेता व उनके समर्थक चमका 'योगी मॉडल का पोस्टर फारबिसगंज, निज संवाददाता। महावीर महोत्सव पर रविवार को निकली भव्य शोभायात्रा सबका मन मोह लिया। जयश्रीराम के गगनभेदी नारों के बीच पूरा शहर राममय हो उठा। मगर इस भक्ति लहर के बीच राजनीति की परछाई भी साफ-साफ दिखी। शोभायात्रा एक ओर धर्म और आस्था का प्रतीक बनी तो दूसरी ओर नेताओं की खेमेबाजी का नजारा भी नजर आई। शोभायात्रा में "ना बटेंगे, ना कटेंगे योगी मॉडल" का पोस्टर सबसे अधिक चर्चा का विषय बना। जगह-जगह लगे इस पोस्टर ने रामभक्तों के बीच नई ऊर्जा भरी तो नेताओं ने भी इसे अपने-अपने अंदाज में उछालने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। सबसे आगे स्थानीय सांसद प्रदीप सिंह का खेमा जयकारों के साथ आगे बढ़ रहा था। उनके साथ पंडित अजय झा, समर प्रताप सिंह, दिलीप पटेल, गणेश ठाकु...