नई दिल्ली, जनवरी 3 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता राजनीति सत्ता प्राप्ति का माध्यम नहीं, बल्कि जनसेवा का पवित्र दायित्व है। लोकतंत्र तभी स्थायी रहता है, जब वह चरित्र, नैतिकता और सत्यनिष्ठा से निर्देशित हो। उक्त बातें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के चित्रों के अनावरण समारोह में कही। उन्होंने कहा कि दोनों नेता नैतिक ईमानदारी, लोकतांत्रिक जिम्मेदारी और राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता के सर्वोच्च मानक स्थापित करते हैं, और उनका सार्वजनिक आचरण आज भी नैतिक राजनीति, उद्देश्य की एकता और दीर्घकालिक राष्ट्रीय हित को प्राथमिकता देने में मार्गदर्शक है। इस अवसर पर कॉफी टेबल बुक भारत माता का भी विमोचन हुआ। राजनाथ सिंह ने कहा कि जब राष्ट...