विकासनगर, अप्रैल 28 -- श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता के राजनीति विज्ञान विभाग में विभागीय परिषद का विधिवत गठन किया गया। विभागीय परिषद की अध्यक्ष के लिए वनिता उपाध्यक्ष के लिए अंजना तथा सचिव के लिए रितेश का चयन किया गया। इसके साथ ही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कंचन तोमर, द्वितीय स्थान पर वनिता, तृतीय स्थान पर हिमांशी रही। प्राचार्य डॉ. आशुतोष शरण ने कहा कि महाविद्यालय की गतिविधियों में छात्र-छात्राओं को हमेशा बढ़कर कर प्रतिभाग करना चाहिए जिससे उनका व्यक्तित्व निखर सके। इस दौरान डॉ. अनुज कुमार, डॉ. मंजू अग्रवाल, डॉ. जयश्री थपलियाल, डॉ. पूजा रावत, डॉ. प्रवेश कुमार त्रिपाठी, डॉ. सुमेर चंद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...