बदायूं, नवम्बर 23 -- बदायूं। राजकीय महाविद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए राजनीति विज्ञान परिषद की कार्यकारिणी गठित की गई। जिसमें एमए प्रथम सेमेस्टर की शगुन शर्मा अध्यक्ष बनी। सचिव एमए प्रथम सेमेस्टर के छात्र निखिल सिंह चौहान बने। लोकतांत्रिक तरीके से पुनर्गठित राजनीति विज्ञान परिषद का चुनाव विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार जायसवाल एवं निर्वाचन अधिकारी डॉ. हुकुम सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद पर शगुन शर्मा ने अपने निकटतम प्रतियोगी से 25 मत अधिक प्राप्त कर जीत हासिल किया। उपाध्यक्ष के दो पद पर महिमा भारती एवं सुमित यादव चुने गए। सचिव के एकल पद पर निखिल सिंह चौहान ने 26 मत से जीत हासिल कर निर्वाचित हुये। संयुक्त सचिव के दो पदों पर वंदना केशरी और ललिक राम निर्वाचित हुये। कार्यकारिणी में रोहित शर्मा, निशा चौहान, मोहन लाल एवं निहाशा को शा...