आरा, अगस्त 5 -- आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मण प्रसाद श्रीवास्तव के निधन पर शोक सभा आयोजित की गई। शोक सभा में राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर कुंदन कुमार सिंह, डॉ. चिंटू, डॉ.लक्ष्मी कुमारी, डॉ. मनोज, डॉ. रमेश कुमार सहित दर्जनों छात्र छात्राएं शामिल रहे। मालूम हो कि डॉ. श्रीवास्तव मई 1996 से मई 2004 तक राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष रहे और इस अवधि में उन्होंने विभागीय शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुसंधान परंपरा एवं बौद्धिक वातावरण के उत्थान में अतुलनीय योगदान दिया। वे एक कर्मनिष्ठ शिक्षक, कुशल प्रशासक एवं उच्च कोटि के विद्वान थे। शिक्षकों ने कहा कि उनका जाना शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...