खगडि़या, नवम्बर 21 -- गोगरी । एक संवाददाता केडीएस कॉलेज गोगरी में विश्व दर्शन दिवस के अवसर पर दर्शनशास्त्र विभाग के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे कॉलेज के प्राचार्य डॉ रोशन रवि ने सभी शिक्षकों के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। डॉ रोशन रवि ने कहा कि मानव जीवन प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से किसी न किसी दार्शनिक विचारधारा की स्वीकार्यता और निषेध के साथ अनवरत चलता रहता है। रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ करुणेश केशव ने विज्ञान के दर्शन की चर्चा करते हुए कहा कि विज्ञान और दर्शन एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष ब्रज विनोद गौतम ने कहा कि राजनीति विज्ञान और दर्शन का विषय वस्तु के आधार पर बहुत ही गहरा संबंध है। दार्शनिक प्रश्नों के आधार पर राजनीतिक चिंतन की शुरुआत होती है। दर्शनशास्त्र विभाग ...