हाजीपुर, अक्टूबर 28 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र लालगंज विधानसभा से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी संजय कुमार सिंह ने मंगलवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत भगवानपुर के असोई लच्छीराम, रघुअसोई, कुतुबपुर, करहरी, रहसा और लालगंज के पुरैनिया, पुरखौली समेत करीब एक दर्जन पंचायतों का दौरा किया। जनसंपर्क के क्रम में उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर विकास, शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और सम्मान जैसे स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि लालगंज का सर्वांगीण विकास मैंने यहां की जनता के भरपूर सहयोग के दम पर किया है। अब जनता के ऊपर ही मैंने छोड़ दिया है। मैंने तो सेवक बनकर काम किया। आगे भी जनता का आर्शीवाद रहा तो सेवक ही रहूंगा। गांव-गांव में जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने लालगंज के निवर्तमान विधायक संजय कुमार सिंह को फूल-मालाओं से लाद दिया और विभिन्न ना...