मुजफ्फर नगर, अगस्त 25 -- मोरना। तीर्थ नगरी शुक्रतीर्थ में स्थित कश्यप धर्मशाला में आयोजित भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा का दो दिवसीय चिंतन शिविर के समापन अवसर पर अतिपिछड़े समाज से एक जुटता का आह्वान कर राजनीती मे अपनी हिस्सेदारी को सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। शिविर को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने कहा कि अति पिछड़ों के हकों को लूटा जा रहा है। अति पिछड़ों के वोटों से बनी यह सरकारें लाठी के दम पर अति पिछड़ों की आवाज को दबाने का काम कर रही है। सरकार शिक्षा का बाजारीकरण कर सरकारी स्कूलों को बंद कर शराब की दुकानें खोलने में लगी है जिससे अति पिछड़ों दलितों के बच्चों को अशिक्षित कर उन्हें अधिकारों से वंचित किया जा सके। पूर्व सांसद राजपाल सैनी ने कहा कि चुनाव के समय धर्म व जाति में भेदभाव न कर एकजुटता के साथ अपनी ता...