वाराणसी, अप्रैल 15 -- वाराणसी, हिटी। भाजपा कायस्थ प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि राजनीति में कायस्थ समाज की सहभागिता समय की जरूरत है। देश, प्रदेश और क्षेत्रीय स्तर पर हमारी भागीदारी कम होने से तमाम समस्याएं और मांगें पूरी नहीं हो पा रही है। ऐसे में हमें सचेत होकर सामाजिक और राजनीतिक परिस्थितियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। ये बातें उन्होंने सोमवार को वर्तमान राजनीति-कायस्थ समाज सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि कहीं। सिगरा स्थित सेंट मरियम स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में बीएचयू के पूर्व पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आज हमें राजनीतिक रूप से आगे आने की जरूरत है। प्रबंधक मनोज श्रीवास्तव ने भी एकजुटता का आह्वान किया। संचालन शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने क...