जहानाबाद, अप्रैल 28 -- अरवल, निज संवाददाता भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पीयूष शर्मा ने अरवल में जनसुराज के संस्थापक व नेता प्रशांत किशोर द्वारा आयोजित सभा में दिये बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर राजनीति में व्यावसायिकता का एक नया चेहरा हैं। ऐसे लोग राजनीति का व्यवसायीकरण करना चाहते हैं जबकि राजनीति का मूल भाव जनसेवा है। अरवल की आयोजित सभा में प्रशांत किशोर का मंच से यह बयान कि आप लोग चुनाव में नेताओं से पैसा लें और तब जाकर वोट देने का काम करें। यह बयान एक स्वच्छ लोकतंत्र के लिए बिल्कुल हीं गलत है। स्वच्छ लोकतंत्र में इसका न कोई स्थान है न कोई औचित्य लेकिन प्रशांत किशोर लोकतंत्र की खूबसूरती को दूषित करना चाहते हैं। उनका मूल लक्ष्य अपने व्यवसायिक हितों को साधना है। हालांकि बिहार की जनता पर इसका कोई प्रभाव पड़ने वाला नही...