बेगुसराय, जून 11 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। राष्ट्रीय वैश्य महासभा के स्थानीय कार्यकर्ताओं की बैठक पूर्व मुख्य पार्षद आलोक कुमार अग्रवाल के आवास पर हुई। अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष पवन गांधी ने की। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मधुबनी के विधायक समीर कुमार महासेठ ने कहा कि आगामी 29 जून को पटना के बापू सभागार में वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन में शामिल होने का आमंत्रण लेकर आये हैं। प्रतिनिधि सम्मेलन के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि सम्मेलन के माध्यम से बिहार सरकार से वैश्य आयोग गठन की मांग को मजबूती देने का काम करेगें। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पीके चौधरी ने कहा कि सम्मेलन में मजबूत भागीदारी समाज को ताकत प्रदान करेगी। सम्मेलन में सभी राजनीतिक दलों को समाज की आबादी के अनुसार भागीदारी देने की मांग को रखेगें। प्रदेश उपा...