जहानाबाद, सितम्बर 13 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी मैरिज हॉल में शनिवार को वैश्य अति पिछड़ा एकता मंच की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए एकता मंच के अध्यक्ष सह जिला पार्षद आनंद कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि राजनीति में वैश्य एवं अति पिछड़ा समाज आज भी उपेक्षित है। अरवल जिला में इस समाज के किसी भी प्रतिनिधि को विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपना प्रत्याशी नहीं बनाया है। यह समाज राजनीति से वंचित समाज है। जो सिर्फ वोट देने का कार्य करता है। वैश्य अति पिछड़ा समाज के पूर्वज कांग्रेस पार्टी, राजद, जदयू, भाजपा को वोट देते आए हैं। लेकिन आज तक विधानसभा चुनाव में इस समाज को किसी भी दल ने अरवल जिले में मौका देना उचित नहीं समझा। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस बार चुनाव में यदि मौका नहीं मिला तो वैसी स्थिति में अति प...