नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को कहा कि राजनीति में रहने वाले व्यक्ति को मोटी चमड़ी का होना जरूरी है। हालांकि हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि व्यंग्य व मानहानि में अंतर करना जरूरी है। न्यायमूर्ति अमित बंसल की पीठ ने भाजपा नेता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता गौरव भाटिया की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की। याचिका में इस महीने की शुरुआत में एक टीवी समाचार शो में उनकी उपस्थिति को लेकर सोशल मीडिया से अपमानजनक सामग्री हटाने की मांग की गई है। शो में उन्हें कथित तौर पर बिना पैंट/पायजामा के कुर्ता पहने दिखाया गया है। भाटिया की ओर से पेश वकील ने पीठ को बताया कि उन्होंने शॉर्ट्स पहने हुए हैं। कैमरामैन ने गलती से उनके शरीर का निचला आधा हिस्सा दिखा दिया। उन्होंने दावा किया कि घटना से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट भाटिया की निजता का उल्लंघन ...