बिहारशरीफ, अक्टूबर 24 -- वन मिनट : सबनहुआ डीह महादेव स्थान राजनीति में युवाओं को भागीदारी बनाने में बड़े दल नहीं ले रहे दिलचस्पी पुराने नेताओं के सामने दब रही नई पीढ़ी की आवाज खुद के दम पर भी युवा पीढ़ी राजजीति में नहीं बढ़ा पा रही अपना कद कब तक दूसरों के भरोसे युवा करते रहेंगे अपने क्षेत्रों की मेजबानी लंबे समय से पार्टी में काम कर रहे युवाओं को टिकट नहीं देना एक चिंतनीय विषय गठबंधन के कारण नए चेहरों को नहीं मिल रहा मौका फोटो : वन मिनट : हरनौत सबनहुआ डीह महादेव स्थान में वन मिनट संवाद कार्यक्रम में शामिल लोग। लोगों की तस्वीरें उनके नाम से। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जैसे-जैसे नालंदा जिले में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो रही है, राजनीति में युवाओं की भागीदारी का मुद्दा भी गरमाता जा रहा है। बड़े दलों द्वारा युवाओं को टिकट नहीं दिए जाने से एक...