लखनऊ, दिसम्बर 28 -- लखनऊ, संवाददाता। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने युवाओं को राजनीति में सक्रिय रूप से हिस्सा लेने का आह्वान किया। वहीं युवाओं को भविष्य सुरक्षित बनाने के लिए व्यावहारिक सुझाव भी दिए। सोशल मीडिया के माध्यम से रविवार को युवाओं के नाम संदेश में विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि अगर युवा राजनीति से दूर रहेंगे, तो राजनीति युवाओं के भविष्य से दूर हो जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि राजनीति केवल सत्ता का खेल नहीं है, बल्कि यह शिक्षा, रोजगार, तकनीक, पर्यावरण, कानून और अवसरों से जुड़े उन महत्वपूर्ण फैसलों का केंद्र है, जो युवाओं के आने वाले 30-40 वर्षों को निर्धारित करते हैं। उन्होंने युवाओं से दूरदर्शिता और विकास का मार्ग चुनने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि राजनीति में खाली स्थान नहीं रहता, अगर योग्य और जागरूक लोग दूर रहे...