हाथरस, अगस्त 3 -- हसायन, संवाददाता। समाज को यदि राजनीति में भागीदारी करनी है तो घर से बाहर निकलना होगा और राजनीति में सबसे पहले समाज की नारी शक्ति की उपस्थिति जरूरी है। समाज के उत्थान के लिए युवाओं व महिलाओं को प्रोत्साहित करना चाहिए। इससे समाज में उनकी पहचान के साथ-साथ समाज की भी पहचान बनेगी। उसी से राजनीति में भागीदारी बढ़ सकती है। यह बाते रविवार को प्रदेश के होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने प्रजापति महासभा के तत्वाधान में आयोजित भगवान दक्ष प्रजापति की तृतीय शोभायात्रा और जनसभा कार्यक्रम में कहीं। कार्यक्रम में मंत्री का 51 किलो की फूलमाला अंग वस्त्र पटका पहनाकर प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इस दौरान उनके द्वारा समाज के युवाओं से सोशल मीडिया पर होने वाली चैट को आज से ही बंद करने की प्रतिज्ञा कराई गई कि हमार...