जहानाबाद, अप्रैल 30 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। मोदनगंज प्रखंड गंधार में भगवान श्री परशुराम जयंती का आयोजन सवर्ण सेना के बैनर तले किया गया। आयोजन युवा नेता पुरुषोत्तम राज के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अशोक कुमार सिंह ने भगवान श्री परशुराम की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पुरुषोत्तम राज ने कहा कि ग्राम गंधार में भगवान श्री परशुराम जी का मंदिर बनाकर हर वर्ष हर्षोल्लास के साथ जयंती समारोह मनाया जाएगा। मुख्य अतिथि अशोक कुमार सिंह ने समाज को जागरूक करते हुए कहा कि युवाओं को शिक्षा से जुड़ना चाहिए। अगर कोई ग़रीब है तो उसे हम लोग मदद करके उसे पढ़ाने का कार्य करेंगे। सभी वक्ताओं ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हमारे समाज की प्रतिनिधित्व जिस पार्टी के द्वारा दिया जाएगा हम लोग उसी के साथ मजबूती से खड़ा रहेंगे। हम लोग क...