वाराणसी, अक्टूबर 7 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आरएसएस के शताब्दी वर्ष समारोह के दौरान मंगलवार को गिलट बाजार स्थित राजराजेश्वरी पार्क में विजयादशमी उत्सव एवं पथसंचलन आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता क्षेत्र प्रचारक अनिल कुमार ने कहा कि संघ का ध्येय संपूर्ण भारत को संगठन एवं संस्कार से सशक्त बनाना है। संघ मानता है कि किसी राष्ट्र की शक्ति उसकी राजनीति में नहीं, संस्कृति में होती हैं। आरएसएस का शताब्दी वर्ष आत्ममंथन और आत्मविश्वास का कालखण्ड है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वयंसेवक को स्वयं से प्रश्न करना चाहिए कि उसने राष्ट्र की इस साधना में अपना कितना योगदान दिया? संघ का स्वयंसेवक केवल एक सामाजिक कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि राष्ट्र के पुनर्निर्माण का शिल्पकार है जो सेवा, संस्कार और समर्पण के माध्यम से समाज को जोड़ता है। महर्षि अरविंद के अनुसार 'स...