जमुई, जुलाई 4 -- जमुई, नगर संवाददाता बिहार की राजनीति में ध्रुव तारा के रूप में चमकने वाले नरेंद्र सिंह किसानों की लड़ाई अनवरत लड़ते रहे। उम्र के अंतिम पड़ाव में उन्होंने किसान आंदोलन में भी हिस्सा लिया। सिंधु बॉर्डर पर भी जाकर डटे रहे। नरेंद्र सिंह हमेशा सत्ता को चुनौती देने का काम किया करते थे, चाहे सरकार किसी भी पार्टी की हो। जनहित का मुद्दा हो या सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दे पर वे सरकार के खिलाफ जमकर अपना भड़ास निकालते थे। वर्ष 1990 में जब लालू प्रसाद यादव की सरकार थी तो नरेंद्र सिंह स्वास्थ्य मंत्री के पद पर थे। दलित राजनेता श्यामसुंदर दास के सम्मान की बात जब आई तो उन्होंने पद से त्यागपत्र तक दे दिया। जमुई मंडल कारा को भी जब जमुई से बरहट ले जाने का मामला आया तो इन्होंने जमुई में आंदोलन कर इसे वहां जाने से बचाया। वे हमेशा गरीबों के खिलाफ...