नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- Deepak Kushwaha: नीतीश सरकार10.0 के पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश कुशवाहा सुर्खियां बटो रहे हैं। बगैर चुनाव लड़े उन्हें राष्ट्रीय लोक मोर्चा(रालोमो) कोटे से मंत्री पद की शपथ दिलाई गयी तो सियासत गर्म हो गई। परिवारवाद के खिलाफ बोलते आ रहे उपेंद्र कुशवाहा की आलोचना होने लगी। मंत्री दीपक प्रकाश ने सवाल उठाए जाने पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि वे राजनीति में नए नहीं हैं। बचपन से ही पिता की राजनीति को देखते और समझते आ रहे हैं। यह भी कहा कि उनका परिवार नहीं बल्कि योग्यता पर ध्यान दिया जाना चाहिए। मीडिया से बात करते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि उनके मंत्री बनने पर विपक्षी दल विवाद कर रहे हैं। उनसे कहना है कि मेरी योग्यता को परिवारवाद से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। काम करने का मौका मिला है तो समय दें, परफॉर्म करके दिखाए...