बिहारशरीफ, अक्टूबर 16 -- चाय चौपाल : हरनौत बिचली बाजार राजनीति में जड़ तक पैवस्त हो चुका है परिवारवाद, यह लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी पार्टी मुखिया बनते ही अपनों को बेधड़क हो बांटते हैं टिकट परिवार को टिकट देने वाले नेता भी एक-दूसरे पर परिवारवाद का लगाते हैं आरोप परिवार से आगे निकलकर अच्छे लोगों को मिलना चाहिए टिकट फोटो : हरनौत चौपाल : हरनौत बिचली बाजार में चाय चौपाल में राजनीति में घुसपैठ कर चुकी परिवारवाद पर चर्चा करते लोग। लोगों की तस्वीरें उनके नाम से। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। हरनौत बिचली बाजार में सुबह का नजारा कुछ अलग था। बाजार में सुबह में खड़े लोगों के बीच चुनाव को लेकर चर्चा का बाजार गर्म था। बाजार में चल रहे चाय चौपाल पर राजनीतिक चर्चा अपने चरम पर थी। चाय की चुस्की और अखबार की सुर्खियों के बीच लोग आगामी विधानसभा चुनाव और उसमें पर...