पटना, सितम्बर 14 -- जदयू प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार, प्रवक्ता डॉ. निहोरा यादव और मीडिया पैनलिस्ट डॉ. मधुरेंदु पांडेय ने संयुक्त रूप से आरोप लगाया है कि राजनीति में अपराध का सिंडिकेट ही राजद का असली मॉडल है। प्रवक्ताओं ने रविवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सीवान के सिसवन थाना क्षेत्र में 38 संगीन आपराधिक मामलों के आरोपित लाली यादव हत्या मामले में मरने वाला एवं मारने वाले लोग राजद से जुड़े हुए हैं। ऐसे में तेजस्वी यादव को यह जवाब देना चाहिए कि, क्या वे राजनीतिक गुनहगार नहीं हैं? हत्या में जिनके नाम एफआईआर में दर्ज हैं, उनमें ब्रजेश सिंह राजद के नेता हैं और शशिभूषण राय राजद के चुनाव एजेंट रहे हैं। तेजस्वी जी, मृतक की पत्नी इन दोनों नेताओं पर उसके पति की हत्या का साजिश करने का आरोप लगा रही है तो आखिर इन द...