पटना, अगस्त 4 -- भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा है कि तेजस्वी यादव राजनीति नहीं, फर्जीवाड़ा करते हैं। अभी तक तेजस्वी यादव के पिता और उनके परिवार ने बिहार की जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम किया था, लेकिन तेजस्वी दो कदम आगे निकल गये हैं। यह साफ हो गया है कि उन्होंने वोटर आईडी कार्ड में फर्जीवाड़ा किया है। उन्हें चुनाव आयोग को जवाब देना होगा कि उनके पास दो ईपिक नंबर कहां से आया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...