बिजनौर, दिसम्बर 31 -- प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई ने राजनीति को केवल सत्ता का माध्यम नहीं माना, बल्कि उसे सेवा, संवाद और संस्कार से जोड़कर एक नई पहचान दी। उन्होंने कहा कि अटल जी के विचार आज भी राष्ट्रभक्ति और लोकतांत्रिक मूल्यों को नई दिशा देने का काम कर रहे हैं। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व हर पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। बुधवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी समारोह 2024-25 के अवसर पर अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन बिजनौर विधानसभा क्षेत्र स्थित किरण उत्सव मंडप में किया गया। सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय मंत्री अनुप वाल्मीकि ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई का जीवन भारतीय राजनीति में नैतिकता, सहमति और संवाद का प्रतीक रहा है। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही देश और स...