पटना, सितम्बर 7 -- जदयू प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि राहुल गांधी राजनीति को कभी गंभीरता से लेने वाले नेता नहीं रहे हैं। बिहार में उनकी मौजूदगी भी केवल पॉलिटिकल टूरिज्म तक सीमित रही। कांग्रेस ने जहां-जहां अन्य दलों के साथ गठबंधन किया, वहां-वहां उसने अपनी जमीन तो खोई ही, अपने सहयोगी दल को भी डुबोने का काम किया। बिहार में तेजस्वी यादव के साथ की गई वोट अधिकार यात्रा इसका जीता-जागता उदाहरण है। यह जनता की नजरों में पूरी तरह से असफल साबित हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...