छपरा, अक्टूबर 11 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलदेवता व संपूर्ण क्रांति के जनक लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 123वीं जयंती शनिवार को विश्वविद्यालय मुख्यालय में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर जयप्रकाश अध्ययन केंद्र के तत्वावधान में अधिषद कक्ष में जयप्रकाश नारायण : व्यक्तित्व, कृतित्व व विरासत विषयक व्याख्यान का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई ने कहा कि लोकनायक की संपूर्ण क्रांति की अवधारणा न तो केवल समाजवादी थी, न सर्वोदयी और न ही गांधीवादी बल्कि यह उनकी अपनी मौलिक सोच थी। उन्होंने कहा कि शासन दिखना नहीं चाहिए बल्कि उसका आभास होना चाहिए। लोकतंत्र की विकृतियों को दूर करने के लिए जेपी के विचारों को जनता तक पहुंचाना होगा। कुलपति ने कहा कि ऐसे विमर्श लगातार होने चाहिए ताकि उनके...