मऊ, मार्च 11 -- मधुबन। नगर पंचायत के शहीद स्मारक पर सोमवार को भाजपा नेता राष्ट्रकुवंर सिंह की अगुवाई में एक सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले पं. जगदीश मिश्र के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके कृत्यों को याद किया गया। वक्ताओं ने उन्हें राजनीति का कुशल रणनीतिकार बताया। काठतराव निवासी पूर्व विधायक पं. जगदीश मिश्र की बीते 7 मार्च को 96 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। इसके बाद सोमवार को नगर में स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक अमरेश चंद पांडेय ने कहा पं. जगदीश मिश्र ने राजनीति की शुरुआत 1969 में की थी। 1972 में ब्लाक प्रमुख फतहपुर मंडाव के रूप में निर्वाचित हुए थे। ब्लाक प्रमुख रहते ही कांग्रेस पार्टी ने इन ...