पटना, अगस्त 2 -- वोटर लिस्ट के नए ड्राफ्ट को लेकर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर तीखा वार कर तेजस्वी यादव बुरे फंस गए हैं। ड्राफ्ट में नाम नहीं होने के आरोप को चुनाव आयोग ने ना सिर्फ खारिज कर दिया बल्कि नेता प्रतिपक्ष के बयान को भ्रामक बताया है। इधर एनडीए को तेजस्वी यादव के खिलाफ बैठे-बैठे बड़ा मौका मिल गया है। बीजेपी और जदयू दोनों दलों के प्रवक्ताओं ने तेजस्वी यादव पर डबल अटैक कर दिया है। जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को राजनीति का फरेबी और जालसाल करार दिया है। बयान जारी करके उन्होंने कहा है कि मजिस्ट्रेट चेकिंग में राजनीति का जालसाज पकड़ा गया। 420 के आरोपी तेजस्वी यादव ने कहा कि ड्राफ्ट में उनका नाम नहीं है। चुनाव आयोग ने इसका जवाब दे दिया है। वे झूठ बोलते हैं और फरेब करते हैं। उन्हें इस कृत्य के लिए माफी मांगना चाह...