प्रयागराज, अक्टूबर 11 -- प्रयागराज, संवाददाता। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के एल्यूमिनाई वेलफेयर एसोसिएशन और सर्जरी विभाग की ओर से शनिवार को एल्यूमिनाई सीएमई व प्रेस्टिजियस ओरेशन-2025 का आयोजन प्रीतमदास प्रेक्षागृह में किया गया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज का परिसर और एसआरएन अस्पताल का सर्जरी विभाग दोनों देश-विदेश से आए 300 से अधिक डॉक्टरों से गुजलार रहा। लंबे अर्से बाद जब डॉक्टर एक दूजे से मिले तो कॉलेज दौर की उन यादों में डूब गए, जब मेडिकल को शुरू हुए कुछ ही बरस बीते थे। एक दूसरे से गले मिलकर सब ने खुशियां साझा कीं। प्रेक्षागृह में आयोजित स्मृति व्याख्यान कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद प्रवीण पटेल, विशिष्ट अतिथि डॉ. शार्दूल सिंह और अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। सांसद ने कहा कि राजनीति और चिकित्सा दोनों ही आम जनता की सेवा का ...