हल्द्वानी, नवम्बर 21 -- हल्द्वानी। विपिन पांडे की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को उनकी पत्नी बीडीसी सदस्य मीना पांडे फेसबुक पर लाइव आई। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए षड्यंत्र के तहत पति को जेल भेजने के आरोप लगाए। राजनीतिक साजिश बताकर कई लोगों पर निशाना साधा। पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए मीना ने कहा कि शहर में अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, जगह-जगह शराब बिक रही है, चरस और स्मैक की तस्करी हो रही है लेकिन पुलिस उन पर कार्रवाई नहीं करती। उनके पति को काफी पहले से ही टारगेट किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...