पटना, जुलाई 18 -- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा है कि जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर राजनीतिक साजिश के तहत मेरी छवि धूमिल करने की कोशिश में मुझपर तथ्यहीन आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा है कि मैं भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष हूं, इसलिए जानबूझकर मुझे टारगेट किया गया है। डॉ. जायसवाल ने शुक्रवार को अपने एक्स हैंडल पर भी उनपर लगाए गए आरोप पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा है कि छह जुलाई से एक बहुत ही सोची-समझी साजिश के तहत मेरी छवि धूमिल की जा रही है। तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है, ताकि जनता को गुमराह किया जा सके। मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप झूठे, निराधार और राजनीतिक लाभ के उद्देश्य से प्रेरित हैं। हमें देश की संवैधानिक संस्थाओं पर पूरा भरोसा है। हकीकत तथ्...