बोकारो, अगस्त 5 -- चंदनकियारी। राजनीतिक व सामाजिक आंदोलन के अग्रणी नेता थे दिशोम गुरू शिबू सोरेन उनका त्याग,समर्पण व संघर्ष एवं नेतृत्व सदैव झारखंड वासियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा ,उक्त बातें पूर्व मंत्री सह विधायक चंदनकियारी उमाकांत रजक ने अपने शोक संदेश में कही। उन्होंने कहा कि दिशोम गुरू शिबू सोरेन ने न केवल झारखंड राज्य के निर्माण में अहम भूमिका निभाई, बल्कि राष्ट्र के आदिवासी समाज के हक़ और अधिकारों की लड़ाई को भी जीवन भर मजबूती से लड़ने का काम किया। उनका त्याग,समर्पण, संघर्ष और नेतृत्व सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगाझारखंड आंदोलन के पुरोधा, राज्यसभा सांसद ,पूर्व मुख्यमंत्री,पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह हमारे पथ पर्दशक दिशोम गुरु आदरणीय शिबू सोरेन के निधन की सूचना से स्तब्ध और अंतकरण से दुखी हूं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...