अमरोहा, नवम्बर 22 -- हसनपुर। एसआईआर कार्य में लगे बूथ लेवल अधिकारी किसी राजनीतिक व्यक्ति के यहां बैठकर कार्य कर रहे हैं। इसकी शिकायत पर एसडीएम पुष्कर नाथ चौधरी ने ऐसे बीएलओ को घर-घर जाकर फॉर्म भर भरने के निर्देश दिए। उधर, कार्य में लापरवाही पर गजरौला विकास खंड के गांव चौबारा में कार्यरत बीएलओ का वेतन रोका है। एसडीएम ने बताया कि हसनपुर व गंगेश्वरी ब्लॉक एवं हसनपुर नगर से इस तरह की कई शिकायत प्राप्त हुई हैं कि बूथ लेवल अधिकारी यानी कि बीएलओ राजनीतिक व्यक्तियों के घर बैठकर फॉर्म भर रहे हैं। तमाम लोग ऐसे हैं जो राजनीतिक व्यक्ति के यहां जाने से गुरेज कर रहे हैं। नियमों के मुताबिक घर-घर जाकर फॉर्म भरने का कार्य करना है। बूथ लेवल अधिकारियों की लापरवाही की वजह से कार्य रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है, जिसके चलते एसडीएम ने सभी बूथ लेवल अधिकारियों को घर...