देहरादून, नवम्बर 14 -- देहरादून। वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में शुक्रवार को राजनीतिक विज्ञान विभाग की विभागीय परिषद का गठन किया गया। विभागीय परिषद में शुभम चौहान को अध्यक्ष चुना गया, जबकि उपाध्यक्ष पद पर ममता भंडारी को चुना गया। सचिव के रूप में सूरज शाह, सह सचिव के पद पर कनक थापा एवं कोषाध्यक्ष के रूप में अल्फिशा सैय्यद का चयन किया गया। विभिन्न कक्षाओं से कक्षा प्रतिनिधियों का भी चयन किया गया, जिसमें बीए प्रथम सेमेस्टर से वंश रावत, बीए तृतीय सेमेस्टर से सुनील, बीए पंचम सेमेस्टर से बनीता, एमए प्रथम सेमेस्टर से ज्योति एवं एमए तृतीय सेमेस्टर से स्वीटी राठौर को कक्षा प्रतिनिधि के रूप में चुना गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...