चाईबासा, मई 4 -- झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा द्वारा राज्य सरकार पर अवैध खनन और माफिया राज के आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। लागुरी ने कहा कि कोड़ा के मुख्यमंत्री रहते हुए ही राज्य में अवैध खनन और भ्रष्टाचार की नींव पड़ी थी, और उन्हें इस विषय पर राज्य सरकार पर उंगली उठाने का कोई अधिकार नहीं है।लागुरी ने यह भी कहा कि कोड़ा के खिलाफ 2008 में कोयला घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई की थी, और उन्हें जेल की सजा भी हुई थी। इसलिए, उनकी ओर से अवैध खनन और भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन की बात करना हास्यास्पद है। असल में पूरी तरह से अपना राजनीतिक जमीन खो चुके मधु कोड़ा सुर्खियां बटोर कर फिर से अपना राजनीतिक जमीन तलाशने के लिए इस तरह का खेल खेलने का काम कर रहे हैं।उन्होंने यह भी ...