अमरोहा, अप्रैल 12 -- नगर के मोहल्ला कंकर कुआ के नजदीक शुक्रवार को पीडीए की बैठक में सपा की मजबूती का सकंल्प लिया गया। प्रदेश सचिव आरिफ अख्तर ने कहा कि 2027 में सपा की सरकार बनाने को लेकर पीडीए के तहत की जा रही पंचायतों का मुख्य उद्देश्य जनता को जागरूक करना और वर्तमान सरकार की कथित विफलताओं को उजागर करना है। साथ ही समाज के सभी वर्गों को उनके अधिकार दिलाने की दिशा में काम करना है। पीडीए समाज को उनकी गिनती के हिसाब से उनका हक और समाज में उनकी भागीदारी के अनुपात में सही हिस्सा मिल पाएगा। आरोप लगाया कि भाजपा अपने राजनीतिक लाभ के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। संविधान और लोकतंत्र की मर्यादा को तार-तार किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आगामी चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। इस दौरान बदर कुरैशी, यूसुफ कुरैशी, चौधरी सलीमउद्दीन, शाहन...