पटना, सितम्बर 6 -- प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार पर पलटवार किया है। शनिवार को जारी बयान में राजद प्रवक्ता ने कहा कि जदयू नेता राजनीतिक रूप से गड़बड़ा गए हैं। इसलिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के नाम का गलत ढंग से व्याख्या कर रहे हैं। एजाज ने तेजस्वी का मतलब बताते हुए कहा कि तेजस्वी का मतलब ट्रूथफूल, इम्पावरिंग, जस्टिस ब्रिंगर, ऑथेंटिक, स्ट्रांग, ऑनेस्ट, वारियर और इंटेलिजेंट और आईडियोलिस्टिक होता है। तेजस्वी सकारात्मक रूप से जनता को न्याय और हक देने के प्रति सोच रखते हैं। उनको बिहार की जनता स्वीकार कर रही है। सच और सच्चाई के साथ जनता खड़ी रहती है और तेजस्वी यादव सभी के हित में काम करने और सभी को अधिकार देने के प्रति जज्बा रखते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...