पटना, अक्टूबर 14 -- पटना के मोकामा में गोलीबारी से हड़कंप मच गया। घोसवरी थाना स्थित गोसाईं गांव में सोमवार को राजनीतिक रंजिश में दो गुटों के बीच झड़प हो गई। जिसके बाद इलाके के दो कुख्यात और उनके समर्थकों ने अत्याधुनिक हथियारों से एक-दूसरे पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों और से चार दर्जन से ज्यादा गोलियां चलीं। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। स्थानीय लोगों के मुताबिक गोलीबारी में एके 47 का भी प्रयोग किया गया, जबकि पुलिस इससे इंकार किया है। उधर गोली चलने की घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर 16 आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है। घोसवरी थाना प्रभारी मधुसूदन कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए मात्र 10 राउंड फायरिंग की बात स्वीकार की है। यह भी ...