लातूर, फरवरी 24 -- महाराष्ट्र के लातूर जिले में 22 साल पहले ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर हुई राजनीतिक रंजिश के कारण एक सामाजिक कार्यकर्ता की हत्या के मामले में अदालत ने 12 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। उदगीर स्थित जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायालय के न्यायाधीश आर.एम. कदम ने दोषियों पर 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया। यह घटना 23 मई 2003 को गुढ़ाल गांव में हुई थी। 58 वर्षीय दिगंबर पाटिल पर 13 लोगों के एक समूह ने लाठियों से हमला कर दिया था। इस हमले में पाटिल की मौत हो गई, जबकि उनके परिवार के सदस्य भी घायल हुए थे। मामले में कुल 13 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी, लेकिन ट्रायल के दौरान एक आरोपी की मृत्यु हो गई, जिसके बाद उसके खिलाफ चल रही कानूनी कार्यवाही को समाप्त कर दिया गया। यह भी पढ़ें- मेरे तो रोंगटे खड़े हो गए; ऐसा क्यों बो...