अमरोहा, दिसम्बर 19 -- हसनपुर। पुरानी राजनीतिक रंजिश को लेकर दलित युवक की घर में बंद कर पिटाई कर दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना सैदनगली के गांव सुतारी कला निवासी कावेंद्र पुत्र चरन सिंह का कहना है कि बीती 13 दिसंबर को उसके मोबाइल पर गांव निवासी दीपक कटारिया का फोन आया। उसने मिलने के लिए चामुंडा मंदिर के नजदीक बुलाया। मौके पर पहुंचा तो आरोप के मुताबिक दीपक कटारिया पहले से ही कपिल पुत्र पवन व नकुल पुत्र अशोक के साथ खड़ा था। इन लोगों ने देखते ही सतीश शर्मा के घर के अंदर ले जाकर मारपीट शुरू कर दी। जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह पीड़ित थाने पहुंचा और तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा द...