लोहरदगा, मई 19 -- लोहरदगा, संवाददाता। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा है कि भारत-पाक के बीच उत्पन्न तनाव और सैन्य कार्रवाई की स्थिति के दौरान कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दल केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रत्येक कार्रवाई का खुलकर समर्थन कर रहे हैं। लेकिन केन्द्र सरकार विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी इतनी अपेक्षा जरूर है कि वह उन स्थापित राजनीतिक मर्यादाओं का पालन करें, जो न केवल देश के लोकतंत्र के लिये जरूरी है, बल्कि वह हमारे उच्च मापदंडों का भी प्रतीक है।धीरज साहू ने कहा कि केन्द्र सरकार ने जब भारत-पाक मुद्दे पर सभी दलों के संयुक्त शिष्टमंडल को दुनिया के प्रमुख देशों में भेजने का निर्णय लिया। तो संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा म...