बलिया, दिसम्बर 22 -- बलिया, संवाददाता। साहू हितकारी समिति की ओर से रविवार को वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन शहर के कदम चौराहा स्थित एक होटल में किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री सिद्ध गोपाल साहू, विशे जिला जज अरुण कुमार गुप्त ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। अरविंद गांधी ने सभी अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि ने समिति के बहुउद्देशीय भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्य अतिथि मंत्री राठौर ने कहा कि समाज को राजनीति में आगे आकर अपना स्थान लेना होगा तभी समाज आगे बढ़ेगा। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनीति में आगे बढ़कर पूरे समाज का ही नहीं देश का नाम पूरे विश्व में रोशन कर रहे हैं। उनके कार्यों से हम सबको प्रेरणा लेने की जरूरत है। विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री सिद्ध ...