पटना, अगस्त 5 -- जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राजनीतिक बौखलाहट के दौर से गुजर रहे हैं। वह अपने सियासी अस्तित्व को बचाने के लिए लगातार नए-नए हथकंडों का सहारा ले रहे हैं। श्री कुशवाहा ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि जिस दूरदर्शी नेतृत्व और कार्यशैली के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों को देश-विदेश में सराहा गया है, उस पर तेजस्वी यादव द्वारा 'नकल का आरोप लगाना राजनीतिक रूप से हास्यास्पद और अपरिपक्वता भरा कृत्य है। नीतीश कुमार की बालिका साइकिल योजना को अफ्रीकी देशों ने अपनाया, जीविका मॉडल आज पूरे देश में प्रेरणा बना हुआ है। पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने की ऐतिहासिक पहल को कई राज्यों ने अनुसरण किया है। ये वे महत्वपूर्ण कार्य हैं, जिनसे बिहार ने पूरे देश को ...