मथुरा, अप्रैल 20 -- आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश के वाराणसी, आगरा एवं रामपुर के अंदर दलित नाबालिग बच्चियों के साथ हुए बलात्कारों ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि एत्मादपुर में दलित दूल्हे को घोड़ी से उतार कर पीटना इसी के साथ-साथ घराती-बारातियों को भी दबंगों द्वारा बेरहमी से पीटना जंगल राज के जीते जागते प्रमाण हैं। उत्तर प्रदेश के अंदर हर जिले में गुंडे भूमाफिया दबंग एवं बलात्कारी खुलेआम अपराधों को अंजाम दे रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश की सरकार सुशासन बता रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...