मधुबनी, नवम्बर 13 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जिले में होने वाली विधानसभा चुनाव की मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी 10 विधानसभा क्षेत्र हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही, मधुबनी, बिस्फी, राजनगर, झंझारपुर, लौकहा और फुलपरास की मतगणना आरके कॉलेज स्थित केंद्रीकृत मतगणना केंद्र पर की जाएगी। इस मतगणना के लिए गुरुवार को सभी राजनीतिक दलों के द्वारा अपने अपने मतगणना एजेंटों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में उन्हें टेबलवार मतगणना की प्रक्रिया, प्रत्येक राउंड के संकलन एवं रिपोर्टिंग के नियम, फॉर्म-20 की प्रविष्टियों तथा नियंत्रण इकाई से प्राप्त आंकड़ों के संकलन की जानकारी दी गई। बताया गया कि प्रत्येक राउंड की गणना के बाद एजेंटों को तत्काल मिलान कर हस्ताक्षर करना अनिवार्य होगा। वहीं, मतगणना स्थल पर कुल 140 टेबलें लगाई गई हैं, जिन पर ज...