भागलपुर, अक्टूबर 7 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सोमवार शाम समीक्षा भवन में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में राजद के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, जदयू के मिथिलेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे। बैठक में डीएम ने चुनाव की तारीख और शेड़्यूल से अवगत कराया। डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपने पार्टी के पोस्टर बैनर को स्वयं हटवा लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि समय बीत जाने पर यदि प्रशासन के द्वारा पोस्टर बैनर हटाई जाएगी तो आदर्श आचार संहिता के प्रावधान के अंतर्गत संबंधित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। साथ ही कहा कि यदि किन्हीं संभावित प्रत्याशी का नाम मतदाता सूची में छूट गया हो तो नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि के 10 दिन पहले तक यानी 10 अ...