छपरा, अप्रैल 6 -- छपरा। सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद में रविवार को 77वीं रेगुलर रिक्रूट (आरआर) बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) प्रोबेशनर्स को उनके बेसिक कोर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण व्याख्यान आयोजित किया गया। सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने व्याख्यान को सम्बोधित किया। इस प्रशिक्षण सत्र में कुल 217 अधिकारी प्रशिक्षु शामिल थे, जिनमें भूटान, नेपाल और मालदीव के 16 विदेशी अधिकारी भी थे। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने 'पुलिस-राजनीतिज्ञ इंटरफेस, पारदर्शी शासन और सामुदायिक पुलिसिंग जैसे विषयों पर अपने गहन विचार और अनुभव साझा किए।उन्होंने कहा कि प्रशासन और राजनीति एक-दूसरे के पूरक हैं। उन्होंने कहा, "लोकतंत्र में राजनीतिक नेतृत्व और प्रशासन के बीच सहयोग की भावना...