पटना, जून 25 -- जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि तेजस्वी यादव राजनीतिक दृष्टिदोष के शिकार हो चुके हैं। यही वजह है कि उन्हें बिहार में हो रहा चौमुखी विकास दिखाई नहीं देता और न ही वे जमीनी हकीकत को समझने की स्थिति में हैं। उमेश कुशवाहा ने कहा कि यदि तेजस्वी यादव में थोड़ी भी नैतिकता और राजनीतिक ईमानदारी शेष है तो वे शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, आर्थिक प्रगति, रोजगार, पलायन और कानून व्यवस्था जैसे बुनियादी मुद्दों पर अपने माता-पिता के 15 वर्षों के शासन और नीतीश सरकार के 20 वर्षों की उपलब्धियों के बीच एक ईमानदार तुलना जनता के सामने रखें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...