औरंगाबाद, अक्टूबर 7 -- सेक्टर पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया, मतदान केंद्र प्रबंधन, मतदाता सुरक्षा, आचार संहिता के पालन, ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन संचालन, मतदाता सहायता तथा आपदा प्रबंधन के संबंध में जानकारी दी गई। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि प्रत्येक सेक्टर पदाधिकारी अपने अंतर्गत आने वाले सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण करें। यदि किसी मतदान केंद्र में किसी प्रकार की कमी पाई जाती है तो इसकी सूचना तत्काल वरीय पदाधिकारी को दें। प्रत्येक सेक्टर पदाधिकारी को निर्वाचन प्रक्रिया के प्रत्येक चरण का पूर्ण ज्ञान होना आवश्यक है, जिसमें क्षेत्र निरीक्षण से लेकर ईवीएम मशीन संचालन तक सभी कार्य शामिल हैं। प्रत्येक मतदान केंद्र पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जाएगी। कैमरा लगाने तथा ईवीएम मशीन रखने के स्थान को चिह्नित करना अनिवार्य है। कैमरा इस प्...