सहारनपुर, अक्टूबर 29 -- जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम मनीष बंसल ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक में विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण में सक्रिय सहयोग मांगा। ताकि सभी अर्ह नागरिक निर्वाचक नामावली में पंजीकृत हो जाएं। उन्होंने राजनीतिक दलों को यथाशीघ्र अपने बूथ लेविल एजेन्ट नियुक्त कर उनकी सूची उपलब्ध कराने की अपील की। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में डीएम मनीष बंसल ने कहा कि अर्हता एक जनवरी-2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की नामावलियों का विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण तथा उत्तर प्रदेश विधान परिषद निर्वाचन के लिए अर्हता एक नवम्बर-2025 के आधार पर मेरठ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण होना है। उप्र विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण के लिए 6 नवंबर...